महान संगठन कर्ता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय--- वीरेंद्र दुबे
--- बीजेपी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई
बिंदकी फतेहपुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान संगठन करते थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक भी थे यह बात पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने नगर के मुगल रोड स्थित काशी कांप्लेक्स में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कहा
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक मजबूत सशक्त और गौरवशाली भारत का निर्माण करना चाहते थे निश्चित रूप से उनका सपना साकार भी हुआ है पूर्व मंत्री ने कहा कि वह समावेशित विचारधारा के समर्थक थे और भारत की सनातन विचारधारा को युगा अनुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद नामक विचारधारा को प्रस्तुत किया था उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था वह वर्तमान समय में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते उनके नेतृत्व में देश के चलते यह सपना साकार हुआ है निश्चित रूप से भारत देश एक मजबूत और शक्तिशाली देश बन चुका है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे भारतीय जनता पार्टी के मंडल बैंक के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी तथा बीजेपी नेता अरविंद गुप्ता भारतीय ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें महान नायक बताया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूरन सिंह पंकज सोनकर प्रवीण दीक्षित सत्यम अग्रवाल रोहित कश्यप ऋतिक विश्वकर्मा विभोर द्विवेदी रामकुमार साहू सोमवती निषाद शशी पटेल संगीता तिवारी स्वाति ओमर रचना हुसैन अंकित गुप्ता आशीष पांडे रामकृष्ण गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे