स्वास्थ्य विभाग में अंधेर गर्दी से मरीज परेशान
जहानाबाद (फतेहपुर)।अमौली विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग को लेकर भयंकर आलम अंधेर व्याप्त है।यहां पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गण मानव आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं हर जगह पर प्राइवेट चिकित्सक एवं झोलाछाप डॉक्टर बगैर किसी मानक के अपनी अपनी दुकान सजाए बैठे हैं इनके पास ना तो किसी प्रकार की डिग्री है और ना ही कार्य विशेष का अनुभव है इनके पास एम,पी,सी,सी,का लाइसेंस नहीं है और किसी दूर के रजिस्टर्ड डॉक्टर का बोर्ड लगा कर अवैध व्यक्तियों द्वारा इलाज किया जा रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह झोलाछाप चिकित्सक मेडिकल स्टोर के समांतर भारी मात्रा में दवाएं रखे हुए हैं इनको शेड्यूल h1 एवं नारकोटिक्स एवं विशिष्ट एंटीबायोटिक से कोई लेना देना नहीं है इस तरह की सारी दवाएं खूब धड़ल्ले से मरीजों को दे एवं बेच रहे हैं जबकि दवा का भंडारण का अधिकार सिर्फ रजिस्टर्ड मेडिकल स्टोर को ही होता है इस प्रकार से प्रतिदिन मरीजों के स्वास्थ्य का नुकसान एवं सरकारी नियमों की अनदेखी खुलेआम की जा रही है
विकासखंड अमौली के अंतर्गत दर्जनभर गांव में फर्जी क्लीनिक का अंबार है गढ़वा गौरा रोटी चौराहा डिघारूआ गौरा आदि और अपने आप को फिजीशियन सर्जन का नाम देते हैं।