जिला योजना संरचना तैयारियों को लेकर विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 जिला योजना संरचना तैयारियों को लेकर विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला योजना संरचना 2021-22 की तैयारियों सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।  वर्ष 2020-21 में विभिन्न विभागों अनुमोदित धनराशि 04 अरब, 06 करोड़, 71 लाख के सापेक्ष 03 अरब, 81 करोड़, 32 लाख धनराशि विभागों द्वारा व्यय की गयी है । जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 में विभागों द्वारा अनुमोदन हेतु चिकित्सा, कृषि, पशुपालन,  दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास, सिंचाई, जल संसाधन, मनरेगा, पंचायती राज, लघु सिंचाई, नलकूप, वैकल्पिक ऊर्जा, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, सड़क पल, पर्यावरण, प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा, पीआरडी, खेल, एलोपैथिक, होम्योपैथी, यूनानी, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, पेय जल, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, सेवायोजन, आईटीआई, दिव्यांग, पुष्टाहार आदि विभागों ने अपनी जिला योजना से संबंधित विभिन्न मदो में व्यय हेतु प्रस्तावित संरचना हेतु 05 अरब, 55 करोड़, 34 लाख की दी है । उन्होंने उक्त विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन योजना में केन्द्र/राज्य का अंशदान है उसमे शत प्रतिशत धनराशि प्रस्ताव हेतु रखी जाए और जिन विभागों के द्वारा पिछले के अपेक्षा दोगुना धनराशि की मांग की है उस धनराशि में संशोधन करके रिपोर्ट अर्थ एवं संख्याधिकारी को भेजे।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2020-21 में अवमुक्त धनराशि को प्लान बनाकर 15 मार्च तक हर हाल में व्यय करना सुनिश्चित करे ,किसी मद में धनराशि समर्पित न की जाए । इस अवसर पर  सीएमओ, सीवीओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ