आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम को केन्द्र सरकार ने दिया ये इनाम

 आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम को केन्द्र सरकार ने दिया ये इनाम



न्यूज़।पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह को आखिरकार केंद्र सरकार ने इनाम दे दिया है। सरकार ने आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति को दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। वह अब अगले दो सालों तक यूपी में ही रह सकेंगे। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इश आदेश के बाद अब वह 14 फरवरी 2023 तक प्रदेश में बने रहेंगे।

रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे 16 फरवरी 2015 से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह पिछले

6 सालों से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं।सामान्य नियमों के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ सकती थी लेकिन केंद्र सरकार ने नियमों को शिथिल कर यह मंजूरी दी है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे रामपुर के सांसद आजम खान के खिलाफ बतौर डीएम एक के बाद एक कार्रवाई करने के बाद आंजनेय कुमार काफी चर्चा में आए थे। योगी सरकार के आदेश के बाद उन्होंने आजम खान पर शिकंजा कसा था। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने आजम खान को रामपुर में भू-माफिया घोषित करवाया था। इसके साथ ही आजम खां समेत कई लोगों को उन्होंने चिह्नित किया और उनका नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया था। प्रतिनियुक्ति के रूप में यूपी में आन्जनेय कुमार सिंह के कार्यकाल को बढ़ाना उनकी इसी कार्रवाई का नतीजा माना जा रहा है।

टिप्पणियाँ