जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में निर्माणाधीन नये
गौशालाओं आश्रय स्थलों को 15 फरवरी 2021 तक संचालित करने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में गौ आश्रय स्थल से सम्बन्धित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नये
गौशालाओं आश्रय स्थलों को 15 फरवरी 2021 तक संचालित करने हेतु खंड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि गौ आश्रय स्थलों का भ्रमण कर बीमार एवं घायल गौवंशों की चिकित्सा कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। अतिकुपोषित बच्चों के परिवार को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गाय दिया जाय। उन्होने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में भ्रमण के दौरान अधिकारीगण बनाये गये रजिस्टर पर किये गये कार्यो का अंकन किया जाय। अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिये कि आपके आधीन दो गौशालाएं संचालित है जिसके अलावा दो गौशालाओं और को चिन्हिकरण करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर को निर्देश दिये अपनी गौशालाओं को दो दिन के अन्दर चालू कराये और घूम रहे गौवंशों को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों में भेजा जाय। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि स्थायी/अस्थायी गौशालाओं में गौवंशों का शत प्रतिशत ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पीडी ए0के0निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।