जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल समेत अधिकारियों ने लगवाए कोरोना वैक्सीन के टीके
जिला संवाददाता,
फतेहपुर।जिला महिला चिकित्सालय फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती विनीता सिंह, अपर उप जिलाधिकारी प्रथम, एसओसी चकबन्दी तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण करवाया गया । टीकाकरण के पश्चात समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठे । किसी प्रकार का टीकाकरण से संबंधित विपरीत प्रभाव परिलक्षित नही हुआ, सभी लोगो ने अपने आप को स्वस्थ्य अनुभव किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीका चरणबद्ध रूप से लगाया जा रहा है , अपनी बारी आने पर बिना डरे टीका लगवाने की अपील की ।
जनपद में दिन शुक्रवार को 07 ब्लाको के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला महिला/पुरुष चिकित्सालय के कुल 15 केन्द्रो के माध्यम से 1070 लक्ष्य के सापेक्ष 772 अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।