एमएसपी के तहत धान खरीद तेज करने के दिए निर्देश: मुख्यमंत्री
न्यूज़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसपी के तहत धान खरीद तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं और उन्हें उपज का भुगतान 72 घंटे में देना सुनिश्चित करें। वे शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कृत संकल्पित है। महिलाओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने उत्तराखंड की त्रासदी के पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की बात दोहराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस आपदा के प्रभावितों से संवाद बनाए रखते हुए उनकी पूरी मदद करें और राहत पहुंचाएं।