जसपुरा में अन्ना जानवरों द्वारा फसल खराब किए जाने की वजह से दुखी किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

 जसपुरा में अन्ना जानवरों द्वारा फसल खराब  किए जाने की वजह से दुखी किसान ने खेत में  फांसी लगाकर की आत्महत्या



बाँदा संवाददाता।जिले के जसपुरा थाना के जसपुरा कस्बे का है  जहां एक किसान ने खेत में फांसी लगा ली है  किसान सुभाष सिंह पुत्र भगवानदीन उम्र 55 वर्ष मंगलवार देर शाम खेत पर गया था जहां पर देखा उसका खेत जानवरों द्वारा पूरा चट कर दिया गया जिसके कारण दुखी हो करके उसने खेत में ही लगे बबूल के पेड़  में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है और मौत हो गई है देर रात तक वापस नहीं लौटने के कारण परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तो जाकर के खेत में गए तो देखा एक बबूल के पेड़ में  किसान का शव लटक रहा था तभी परिवार जनों ने पुलिस व अन्य लोगों को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए किसान के बड़े बेटे राहुल ने बताया कि 3 दिन बाद खेत देखने गए तो देखा जानवरों द्वारा पूरी फसल को बर्बाद देखकर फांसी लगा लिया है किसान के दो लड़के व एक लड़की है।

 किसान की आत्महत्या करने से मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का व उनके बच्चों का पूरे परिवार सहित रो रो कर बुरा हाल है

टिप्पणियाँ