पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर आधा दर्जन जुआरी पकड़े
----- मौके से कुल 12460 रुपए व ताश की एक गड्डी बराम
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी की कार्यवाही में आधा दर्जन जुआरी पकड़े गए। फड़ वा जामा तलाशी से कुल ₹12460 मिले तथा 52 पत्तों के साथ ताश की गड्डी भी बरामद की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा पुलिस ने फड़ से 9450 रुपए तथा जामा तलाशी में ₹3010 कुल 12460 बरामद किए तथा मौके से ताश की 52 पत्तों की एक ताश की गड्डी भी मिली। पुलिस की इस छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा पुलिस द्वारा इस छापेमारी की कार्रवाई में कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय कांस्टेबल विवेक गुप्ता कांस्टेबल नितेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे इस मामले में कस्बा इंचार्ज कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर उनको कस्बे के मोहल्ला पैगंबरपुर जुआ खेलने की जानकारी हुई तो टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ लिया आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि कुल ₹12460 और ताश की एक गड्डी बरामद की गई है