ग्रामीणों महिलाओं ने लगाया सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलने का आरोप
बांदा संवाददाता। जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र कोर्राहि गांव के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने स्थानीय ग्राम पंचायत अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ की कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग उनका आरोप है कि हमें आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है ना ही आवास ना ही शौचालय या रास्ते का निर्माण और ना ही अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है।केवल अपने नुमाइंदों को ही लाभ देते हैं तथा ग्राम की महिलाओं के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव का प्रधान व सचिव अपने खास खास आदमियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं बाकी और किसी को लाभ नहीं मिलता है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह से की गई है।