प्लेटफार्म से जुड़ेंगे किसान डिजिटल
न्यूज़।सबसे अधिक कृषकों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचाने का पहला पुरस्कार मिलने से उत्साहित सरकार अब सूबे के काश्तकारों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें हाइटेक बनाने की तैयारी में है। इसके तहत कृषि विभाग में पंजीकृत 2.48 करोड़ किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से लेकर मौसम की जानकारी, योजनाओं का लाभ एवं बाजार भाव तक काश्तकारों को एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे। अर्थात बीज से बाजार तक की हर जानकारी पलक झपकते मिल जाएगी। आउटसोर्सिंग करने वाली जो कंपनियां इस पोर्टल पर नहीं आएंगी, उनका जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन रद्द होगा। यूपी के सभी बेरोजगारों को भी इसी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन अब पहले से पंजीकृत बेरोजगारों से पूछेगी कि अभी वह कौन सा काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग पारदर्शी तरीके से और सबको समान अवसर के जरिए रोजगार दिलाने की पहल शुरू कर रहा है। हाल ही में आयोग की कार्यकारी परिषद ने कई अहम निर्णय लिए हैं। हर जिले को अपना डिस्ट्रिक्ट रोजगार प्लान बनाना होगा।