जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया चौपाल का आयोजन
बाँदा संवाददाता ।बबेरू तहसील के मुरवल गांव वरासत का काम पूरा हो जाने के कारण वहां पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने चौपाल का आयोजन किया वह वहां पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से कराया अवगत सिंह के द्वारा एक-एक ग्रामीण की जो भी समस्याएं थी उनको सुना और निस्तारण के दिए आदेश और भी जो भी जिसकी समस्या थी हर समस्या के बारे में जिला अधिकारी के द्वारा सुना गया और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया गया वहीं लेखपाल ने बताया कि यहां 46 खातेदार मृतक हैं उनकी वरासत कर दी गई है गांव में ड्रोन सर्वे हो चुका है नक्शा तैयार किया जा रहा है शिकायत पर डीएम ने गांव के कोटेदार की जांच कर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम सुरजीत सिंह को दिए डीएम ने कई ग्रामीणों को वरासत प्रमाण पत्र भी दिया कहा कि आनलाइन भी देखा जा सकता है तहसीलदार वारिसानों को मुफ्त खतौनी वितरित की। बीडीओ डा.प्रभात कुमार सहित राजस्व कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।