व्यापार-मण्डल खागा ने कटोघन टोल प्लाजा में गांधीगीरी के द्वारा आंदोलन की शुरुआत
खागा(फतेहपुर)व्यापार मण्डल खागा द्वारा चलाए जा रहे अभियान कि जिले के समस्त टोल प्लाजों में U.P. 71 फतेहपुर(लोकल) की गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री किया जाए कि क्रम मे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर के व्यापारी व समाजसेवी लोग अभियान की अगुवाई कर रहे व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में कटोघन टोल प्लाजा में पहुंचें,जहां पर सभी लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को फूल देकर गांधीगीरी के जरिए अपना विरोध जताया,इस अवसर पर शिवचन्द्र शुक्ल ने बताया कि जनहित में जिले के समस्त टोल टैक्सों में U.P.-71,लोकल(फतेहपुर) की गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री कराने को लेकर व्यापार मण्डल एवं युवा विकास समिति,अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा आज यहां यह गांधीगीरी के जरिए हम लोग आंदोलन की शुरुआत की है,इसके बाद 18 तारीख दिन-बृहस्पतिवार को फतेहपुर में नहर कालोनी मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा,जहां पर पूरे जिले के समाजसेवी संगठन, व्यापार संगठन, सभ्रांत लोग मौजूद रहेंगें!हमारी यह भी मांग है कि टोल प्लाजों पर टोल कर्मियों की अपनी वर्दी हो साथ ही वर्दी पर नेमप्लेट भी हो जिससे कि उनकी पहचान स्पस्ट रहे,ताकि जनपद वसियों से दुर्व्यवहार करने पर उन कर्मचारियों की पहचान हो सके,साथ ही टोल प्लाजा पर पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था हो,व शुलभ शौचलय की भी व्यवस्था आदि की जाए,जिससे आने जाने वालों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके, उन्होंने कहा किअब यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक टोल प्लाजों द्वारा हम जनपदवासियों को सुविधाएं नहीं प्रदान की जाती हैं!
इस दौरान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उ.प्र. के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने उपरोक्त मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यह जनहित से जुड़ा मामला है,और हमारा संगठन सदैव ही जनहित में कार्य करता रहता है, इसलिए मैं इस आंदोलन में व्यापार मण्डल को पूर्ण रूप से अपना और अपने संगठन का समर्थन करता हूँ!
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के जिलामहामंत्री राजेश सोनी,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण पाण्डेय,मन्त्री मनोज शुक्ल,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल, मनसूर आलम,युवा अध्यक्ष विजय अग्रहारी,कोषाध्यक्ष परिवेश जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री अरुण मोदनवाल, नदीम सिद्दकी एडवोकेट, राजू तिवारी,संरक्षक अब्दुल हफीज,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,इंदल सिंह,राजेश साहू, अंकित सिंह बागी,यादव महासभा के नगर अध्यक्ष भूप सिंह यादव,प्रकाश यादव,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव,धर्मेंद्र यादव सुजरही, विपिन सिंह यादव,पिंटू यादव,जयकरन सिंह आदि लोग मौजूद रहें।