हरदासपुर में दलित की दो भैंस व पड़वा चोरी

 हरदासपुर में दलित की दो भैंस व पड़वा चोरी


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर 

 बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में एक दलित की दो भैंसें व एक पड़वा चोर चुरा ले गए। पशुपालक ने थाना बकेवर को चोरी की तहरीर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में हरदासपुर निवासी सीताराम रैदास पुत्र झीलम ने बताया है कि आज रात लगभग 1:30 बजे घर के दरवाजे पर बधी दो भैंसें व एक पड़वा चोर खोल ले गए। यह जानकारी उसे उस समय लगी जब लगभग 3 बजे उसने जगने पर जाकर देखा तो खूंटे पर भैंसें व पड़वा नहीं है तो 112 नम्बर पुलिस को सूचना देने के बाद आसपास के गांवों में खोजा किन्तु कहीं भी पता नही चला। 

मालूम हो कि अभी 2 दिन पूर्व हिरैयाखेड़ा से भी तीन भैंसों की चोरी हुई थी। इसके पहले भी कई गांवों से पशुओं की चोरी हो चुकी है किंतु आज तक पुलिस ने किसी मामले का पर्दाफाश नहीं किया।

टिप्पणियाँ