घोष पुलिस ने शातिर को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 घोष पुलिस ने शातिर को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।


– आगामी चुनाव के पहले शातिर किस्म के अभियुक्त जेल में होंगे।

प्रेमनगर/फतेहपुर थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस लगातार एक्सन में दिखाई दे रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए घोष थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने शातिर चोर, लुटेरों, की धड़पकड़ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात घोष थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम व उप निरीक्षक दुर्विजय सिंह मय हमराही के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली एक शातिर चोरी के फिराक में टहल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शातिर को धर दबोचा और तलाशी के दौरान शातिर के पास से 4 देसी बम बरामद हुए। शातिर अभियुक्त पप्पू उर्फ निहाल अहमद उम्र 27 पुत्र कमाल निवासी ऐरायां सादात को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा। अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी वाहन चोरी अवैध असलहा रखने तथा मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहा है। इस मामले घोष थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने कहा है कि शातिर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। और क्षेत्र में जितने भी अपराधी है उनको भी जेल में भेजने का कार्य जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ