एआरटीओ ऑफिस में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस तहकीकात में जुटी
फतेहपुर
सहायक परिवहन अधिकारी के कार्यालय में देर रात चोरों ने धावा बोल पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती
तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल को कड़ी चुनौती देते हुए चोरों के हौसले है बुलंद
क्या
खत्म हो गया खाकी का खौफ़।बढ़ रही है रोज़ चोरी की घटनाएं
फ़तेहपुर शहर के कानपुर प्रयागराज हाइवे स्थित सहायक परिवहन अधिकारी के कार्यालय में देर रात चोरों ने धावा बोल पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है।
चोरों ने काउन्टर केबिनों के बंद तालों को तोड़ सरकारी आवश्यक दस्तावेज ले जाने में कामयाब हो गए। यही नहीं चोरों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़कर उसका डी वीं आर लेकर मौके से फरार हो गए। रोज़ की तरह सुबह कार्यालय खुलते ही सभी कमरों के ताले टूटे देख एआरटीओ महकमे में हड़कम मच गया और आनन फानन में मामले की सूचना शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई। एआरटीओ कार्यालय का है मामला
फ़तेहपुर में चोर बेखौफ हो चले है। मामला शहर कोतवाली के अंतर्गत फ़तेहपुर एआरटीओ कार्यालय का है। बीती शनिवार की सरकारी काम काज को पूरा कर कार्यालय बन्द करा कर घर गए थे। रविवार का अवकाश होने की वजह से सरकारी दफ्तर एक दिन के लिए बन्द हो गया था। एक दिन के अवकाश का फायदा उठाकर चोरों ने एआरटीओ कार्यालय को निशाना बना लिया। कार्यालय के कमरों में लगे सभी तालों को तोड़ दिया।तथा कमरे में रखी अलमारी का ताला भी तोड़ दिया व अलमारी में रखे दस्तावेज़ उड़ा ले गए।
चोरी की बारदात को अंजाम देने आए थे चोर
एआरटीओ की मानें तो चोरों ने सरकारी अभिलेखों और लाखों की नगदी ले जाने की नियत से चोरी की बारदात को अंजाम देने आए थे मगर रविवार का अवकाश होने की वजह से कैश शानिवार शाम को ही बैंक में जमा करवा दिया था। जिससे सरकारी राजस्व की वसूली का रुपया चोरी होने से बच गया। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखित शिकायत शहर कोतवाली में दर्ज करवाई गई है।
एआरटीओ ने बताया कि चोर इस कदर शातिर थे कि लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ गए।
वहीं एआरटीओ विभाग में चोरी की सुचना पर कोतवाली पुलिस व तेज़ तारर्रार कपतान सतपाल अंतिल भी मौके पर पहुचे और छानबीन की।
इस पुरे मामले को लेकर एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सरकारी ऑफिस में चोरी की वारदात को लेकर एआरटीओं फ़तेहपुर से बैठक कर जानकारी ली गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है।
स्मरणीय तथ्य-
क्या ? यह सच मे चोरी की घटना है।
या अपनी करनी को छिपाने की कोशिश क्यों कि
ये महज़ इतेफाक नही हो सकता सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में किसी न किसी ए आर टी ओ ऑफिस में चोरी की घटनाएं सामने आती रही है।
अभी हाली में दिनक-11/09/2019 को
महोबा. शहर के कानपुर सागर हाइवे स्थित सहायक परिवहन अधिकारी के कार्यालय में देर रात चोरों ने धावा बोल पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। चोरों ने आधा दर्जन काउन्टर केबिनों के बंद तालों को तोड़ सरकारी आवश्यक दस्तावेज और कम्प्यूटर को ले जाने का सफल प्रयास किया। यही नहीं चोरों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़कर मौके से फरार हो गए। सुबह कार्यालय खुलते ही सभी कमरों के ताले टूटे देख एआरटीओ महकमे में हड़कम मच गया और आनन फानन में मामले की सूचना शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई।
सतना दिनांक-24/05/2020 को सिविल लाइन थाना अंतर्गत आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों घुसकर कम्प्यूटर सहित महत्वपूर्ण फाइले पार कर दी। सुबह जब चपरासी कार्यालय पहुंचा तो देखा की ताला टूटा हुआ है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर थाना पुलिस को सूचित किया। थाना पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।