अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए
भाजपा नेता ने अपने वार्ड का भ्रमण कर लिया दान
फतेहपुर।अवध पूरी में फिर से मन्दिर जय जय जय श्रीराम तन मन धन सर्वस्व समर्पित बने राम का धाम भगवान रामजी के भव्य मन्दिर निर्माण हेतु आज अपने वार्ड झाऊपुर के अंतर्गत स्थित गाँव विराहिमपुर, चौधाकियापुर में निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत टोली के साथ विशेष सम्पर्क दिवस पर परिवारों से संपर्क किया गया तथा लोगों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से श्री राम जन्म भूमि के अयोध्या के लिए दान दिया। इस मौके पर वरिष्ठ रूप से भाजपा युवा नेता अरविन्द पाल (सभासद प्रतिनिधि) तथा झाऊपुर वार्ड के सभासद हरिराम सभासद एवं तमाम भक्तगण मौजूद रहे ।