व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में बैठक संपन्न
फतेहपुर।कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन व उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक आहूत की गई, बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण उनकी रक्षा सुरक्षा हेतु चर्चा करते व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने व्यापारिक प्रतिष्ठानो के मुख्य द्वार व मार्ग पर सी ,सी टीवी, कैमरे लगवाने का प्रयोजन प्रस्तुत किया, व संगठन से सहयोग हेतु अपील की, उद्योग व्यापार मण्डल ने समस्त व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त व्यापारियों से निवेदन पूर्वक अपील की अपने प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार व मार्ग पर सी सी टी वी कैमरे अवश्य लगवाए,सम्भव हो तो अपने अपने आवास व आवास के मुख्य मार्ग पर भी कैमरे आवंटित करें ,व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने पुलिस प्रशासन से अपील की शहर के समस्त चौराहों पर सी सी टी वी कैमरे का आवंटन किया जाए व खराब कैमरे ठीक कराये जाये,व पुलिस कन्ट्रोल कक्ष द्वारा उनकी निगरानी कराई जाए,उद्योग व्यापार मण्डल जिलाधिकारी से व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा के दृष्टिकोण समस्त चौराहों पर कैमरे आवंटित कराये जाने की मांग निवेदन पूर्वक करेगा, पीस कमेटी की बैठक में कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव, अधीनस्थ अधिकारीगण, व्यापार मण्डल से किशन मेहरोत्रा,अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी सेराज अहमद खान अशोक गुप्ता मंटू मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।