किसान मजदूर मोर्चा ने प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
---- मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर किसान मजदूर मोर्चा ने ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया और आरोप लगाया गया कि जो भी शिकायतें की जाती है उनका निस्तारण अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर ही कर लेते हैं मौके पर जाकर इसका निस्तारण नहीं किया जाता है। चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा
बुधवार को किसान मजदूर मोर्चा द्वारा खजुहा ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि कृषि कानूनों में संशोधन की मांग की गई और कहा गया कि लगातार किसान मांग कर रहे किसानों की मांग को देखते हुए कृषि कानूनों में संशोधन किए जाने की आवश्यकता है उन्होंने दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि शौचालय आवास की जो भी शिकायतें की जाती हैं उनका निस्तारण ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर ही निस्तारित कर औपचारिकता निभा देते हैं जबकि अधिकारियों कर्मचारियों को गांव में जाकर पात्र अपात्र लोगों को पारदर्शिता से देखना चाहिए और केवल पात्रों को भी आवास शौचालय आवंटित होने चाहिए यदि कोई अपात्र आवाज या शौचालय पा गया है तो उसका निरस्त्रीकरण होना चाहिए उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से वसूली की जाती है यह सब बंद होना चाहिए वरना किसान अनिश्चितकालीन के लिए आंदोलन शुरू कर देंगे उन्होंने आवारा मवेशियों की समस्याएं भी उठाए और कहा आवारा मवेशी के कारण किसानों का फसलों का नुकसान हो रहा है आवारा मवेशियों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम किया जाना चाहिए या फिर आवारा मवेशियों को गौशाला आदि भेज देना चाहिए इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के विश्वजीत पटेल कल्लू गौतम महावीर गौतम विमलेश कुमार सोनकर रुद्रा गुप्ता सन्नू देवी निषाद सिखा देवी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे