लापता युवक की तलाश जारी
(फतेहपुर) धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंभा गांव में एक 22 वर्षीय लड़का घर से नाराज होकर कहीं चला गया ।और परिजनों के खोजबीन करने के बाद कही पता न चलने पर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दिया ।तथा पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर पाकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत अहमदपुर कुसुंभा गांव निवासी शिव बली सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह दिनांक 18 फरवरी 2021 को घर से बिना बताए गुम हो गया। बताया जाता है कि दिनांक 18 फरवरी 2021 को सुबह समय लगभग 7:00 बजे साईकिल लेकर बिना बताए घर से कहीं चला गया ।और जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी और कहीं पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दिया। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया।