बलात्कार के आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांदा संवाददाता।तीन फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की लड़की से उसके चाचा ने मंगलवार को कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने इस बारे में बताया।
जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज सिंह ने बताया, ''गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार देर शाम को अपने चचेरे भाई के खिलाफ घर में घुसकर उसकी 15 साल की बेटी से बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।''
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी, तभी उसके चाचा ने घर में घुसकर उससे बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
सिंह ने बताया कि घटना के समय पीड़िता के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। देर शाम घर लौटने पर लड़की ने उन्हें पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसके पिता ने मामला दर्ज कराया।