स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

 स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन



जहानाबाद (फतेहपुर)। विधानसभा जहानाबाद के अंतर्गत स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ उद्घाटन जिसमें कारागार राज्य मंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी की धर्मपत्नी सुशीला सिंह( पूर्व ब्लाक प्रमुख) के नेतृत्व में स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया जहानाबाद विधानसभा की लोकप्रिय विधायक जय कुमार सिंह जैकी के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा भी मौजूद रहे।

 स्टार क्रिकेट क्लब के प्रबंधक पिंटू उत्तम, और अध्यक्ष अभिषेक राय, ( चंचल भैया) राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला सचिव( समीर शुक्ला) विराट शुक्ला( बुढवा) रोहित उत्तम , अमन उत्तम, विधायक शिवम उत्तम,संदीप उत्तम , केशव उत्तम मामा ठाकुर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ