श्री राम महोत्सव के प्रथम दिन संत महात्माओं ने पाया प्रसाद

 श्री राम महोत्सव के प्रथम दिन संत महात्माओं ने पाया प्रसाद


----- महान संत स्वामी विज्ञानानंद से श्रद्धालुओं ने पाया आशीर्वाद

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही संत महात्माओं के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद पाया अपने को धन्य समझा वही महान संत स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती का भी श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद पाया

        शनिवार को नगर के मोहल्ला मीरखपुर स्थित श्री राम जानकी विराजमान किलेश्वर मंदिर में दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव के प्रथम दिन भगवान श्री किलेश्वर श्री राम जानकी तथा प्रभु राम के अनुज लक्ष्मण की पूजा आरती की गई भव्य श्रृंगार किया गया वही सुबह से ही तिलेश्वर मंदिर में श्रद्धा और विश्वास के चलते भक्तों की भारी भीड़ देखी गई दोपहर होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने लगी श्री राम महोत्सव की प्रथम दिन साधु संत महात्माओं के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा कार्यक्रम में महान संत स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती भी पहुंचे थे तमाम श्रद्धालुओं और भक्तों ने स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती का भी आशीर्वाद पाया और अपने को धन्य संध्या इस मौके पर श्री राम जानकी विराजमान किलेश्वर मंदिर के सरवर आकार राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ कक्कू भैया के अलावा गोलू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे और लोगों को प्रसाद देकर अपने को धन्य समझा मौके पर राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ कक्कू ने बताया कि दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव का समापन रविवार को होगा जिसमें अखंड रामायण का समापन होगा हवन भजन संध्या योगा तथा 12:00 बजे से भंडारा और प्रसाद वितरण होगा जो देर शाम तक जारी रहेगा

टिप्पणियाँ