व्यापार-मण्डल कल कटोघन टोल प्लाजा में गांधीगीरी से करेगा आंदोलन की शुरुआत!
------आज आयोजित हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने बताया कि जनहित में जिले के समस्त टोल टैक्सों में U.P.-71,लोकल(फतेहपुर) की गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री कराने को लेकर व्यापार मण्डल एवं युवा विकास समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कल दिनांक-14-02-21,दिन-रविवार को सुबह 11 बजे,हम सभी लोग टोल टैक्सों में पहुंचकर टोल टैक्स में कर्मचारियों को फूल भेंटकर गांधीगीरी के माध्यम से आंदोलन की शुरूआत करेंगें!
-----इसके बाद 18 तारीख दिन-बृहस्पतिवार को फतेहपुर में नहर कालोनी मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा,जहां पर पूरे जिले के समाजसेवी संगठन, व्यापार संगठन, सभ्रांत लोग मौजूद रहेंगें!
------इस दौरान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उ.प्र. के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी जी ने अपना लिखित समर्थन दिया है,उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा मामला है,और हमारा संगठन सदैव ही जनहित में कार्य करता रहता है, इसलिए मैं इस आंदोलन में व्यापार मण्डल को पूर्ण रूप से अपना और अपने संगठन का समर्थन करता हूँ!
----इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,मन्त्री मनोज शुक्ल,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल, मनसूर आलम,युवा अध्यक्ष विजय अग्रहारी,कोषाध्यक्ष परिवेश जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री राजू तिवारी,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,यादव महासभा के नगर अध्यक्ष भूप सिंह यादव,प्रकाश यादव,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव,धर्मेंद्र यादव सुजरही, विपिन सिंह यादव,पिंटू यादव,जयकरन सिंह आदि लोग मौजूद रहें!