जिलाधिकारी ने विकासखंड विजयीपुर का औचक निरीक्षण
खागा/फतेहपुर
जिलाधिकारी अपूर्व दुबे जी ने विजयीपुर विकासखंड के ग्राम मझटेनी में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए गौशाला में गायों के राशन उनके रखरखाव तथा तमाम तरह की सुविधाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण में जिलाधिकारी महोदय के साथ खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक तथा ग्राम प्रधान पंडित महेश प्रसाद त्रिपाठी व तमाम लोग मौजूद रहे। गौशाला की व्यवस्थाओं को देख जिलाधिकारी महोदय ने इसे और सुद्रण बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को अवगत कराया तथा संपूर्ण कार्य को तुरंत पूर्ण कराने के लिए जोर दिया।