भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट ने जुलूस निकालकर किया सांकेतिक जाम
---- गांधी चौराहे में तहसीलदार को सौंपा 25 सूत्रीय ज्ञापन
--- आगामी 1 मार्च को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का किया ऐलान
फतेहपुर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट ने 6 दिन लगातार चल रहे धरने के अंतिम दिन जमकर प्रदर्शन किया जुलूस निकाला गया यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों में घुमा जिसके अंत में गांधी चौराहे में सांकेतिक जाम भी कुछ समय के लिए किया गया वहीं पर पहुंचे तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में 25 सूत्री ज्ञापन यूनियन के लोगों से लिया और आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा
मंगलवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी घुटने विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पिछले 6 दिनों से चले आ रहे धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन जोरदार प्रदर्शन किया धरना स्थल में ही पंचायत लगाई गई जिसमें जनपद के कोने-कोने से किसान नेता और किसान पहुंचे किसान यूनियन के नेताओं ने जब ऐलान किया कि वह आज नगर के प्रमुख मार्गों में घूम कर जुलूस निकालेंगे गांधी चौराहे में चक्का जाम करेंगे तब पुलिस और प्रशासन शक्ति हुआ किसान यूनियन के लोग इस बात से गहरे नाराज थे कि पिछले 6 दिन से उनका धरना चल रहा है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी उनके धरना स्थल पर उनकी समस्याएं सुनने नहीं आया था जिस बात को लेकर उन्हें इस बात का ऐलान करना पड़ा कि आज वह लोग नगर में जुलूस निकालकर चक्का जाम भी करेंगे हालांकि किसान नेताओं के यह ऐलान के तहत तहसीलदार गणेश सिंह धरना स्थल पर मंगलवार को पहुंचे और उन्होंने काफी हद तक यूनियन के लोगों को कहा कि वह ज्ञापन यही दे दें और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर हल कराया जाएगा लेकिन भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल तहसील उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला सहित सभी नेता और कार्यकर्ता इस बात से सहमत नहीं हुए और उन्होंने कहा कि जब चक्का जाम की बात आ गई तो अधिकारी मौके पर आए हैं इसलिए वह यह बात नहीं चुकाएंगे और जुलूस निकालेंगे और चक्का जाम भी करेंगे इसके बाद यूनियन के लोग नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर के बाहर निकले जिनमें यूनियन के लोग राष्ट्रीय तिरंगा झंडा भी लिए हुए थे इसके अलावा यूनियन के भी झंडे प्रदर्शनकारी लिए हुए थे यह सभी लोग तहसील के मुख्य द्वार से निकलकर तहसील रोड होते हुए ललौली चौराहे पहुंचे जुलूस को देखकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया वहीं से प्रदर्शनकारी किसान नारेबाजी करते हुए मुगाल रोड होते हुए खजुहा चौराहा पहुंचे यहां से मेन बाजार फाटक बाजार बजाजा गली होते हुए प्रदर्शनकारी गांधी चौराहे पहुंचे तब तक गांधी चौराहे में भारी पुलिस बल और तहसीलदार गणेश सिंह भी पहुंच चुके थे यहां पर यूनियन के लोग लगभग 10 मिनट तक सड़क में बैठ गए इस बीच यातायात बाधित हो गया तहसीलदार गणेश सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा तहसीलदार गणेश सिंह तथा पुलिस के कहने पर यूनियन के लोगों ने सांकेतिक चक्का जाम खोल कर तहसीलदार गणेश सिंह को 25 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि बिंदकी के काशीराम आवास में कई अपात्र लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं इसलिए इसकी जांच होना चाहिए और केवल पात्र लोगों को ही आवास दिए जाएं इसके अलावा 25 सूत्री ज्ञापन में बावन इमली शहीद स्मारक के सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की गई इसके अलावा 10 वर्षों से अधूरे पड़े बाईपास जल्द ही पूरा कराने की मांग की गई ज्ञापन में जनपद में बढ़ते अपराध को भी रोकने की मांग की गई और कहा गया कि समस्त नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा की जाए किसानों की फसलों का आवारा पशुओं द्वारा नुकसान किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया और कहा गया आवारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें गौशाला भेजा जाए इसके अलावा बलुआ पुर गांव में दबंग द्वारा मेन रोड पर अवैध कब्जा करने के कारण वाहनों के निकलने में परेशानी का भी मुद्दा ज्ञापन में दिया गया और कहा गया कि अवैध कब्जे को हटाकर रास्ते को सुगम किया जाए पारा दाम कोठी के जीर्णोद्धार की भी मांग की गई पिछले दिनों देवरी गांव में हुई घटना में अज्ञात नामों को लेकर अवैध वसूली रोके जाने की मांग की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में चिकित्सकों की तैनाती तथा दवाइयों की उपलब्धि तथा एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराने की भी मांग की गई कंस पुर गूगली स्टेशन जाने वाले रोड से हाईवे पर क्रॉसिंग पुल बनवाए जाने की भी मांग की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला उपाध्यक्ष अजीज अहमद सिद्दीकी जिला महासचिव प्रवीण सिंह जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला खागा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ए राया ब्लाक अध्यक्ष धर्म सिंह धाता ब्लाक अध्यक्ष राम भजन विजयपुर ब्लाक अध्यक्ष छोटेलाल अमौली ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल मलवा ब्लाक अध्यक्ष मोहित खजुहा ब्लाक अध्यक्ष राहुल देवमई ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल बिंदकी महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष ममता गुप्ता रामशरण पटेल सावित्री देवी ननकी किशन कुमार तमाम लोग मौजूद रहे