भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट का धरना पांचवें भी जारी रहा
---- मंगलवार को होगी महापंचायत
----- किसान नगर के प्रमुख मार्गों में निकालेंगे रैली
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर कृषि कानून के विरोध के अलावा विपिन क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने में कृषि कानून पर विरोध जताते हुए कृषि कानून वापस लेने की मांग की गई इसके अलावा धरने में विभिन्न क्षेत्रीय समस्याएं भी उठाई गई धरने में घोषणा की गई कि मंगलवार को तहसील परिसर में महापंचायत होगी तथा किसानों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों में एक बड़ी रैली भी निकाली जाएगी
सोमवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटका धरना पांचवें दिन भी लगातार जारी रहा धरने में प्रमुख मुद्दा कृषि कानून का विरोध है जिसमें लगातार मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार हर हाल में तीनों कृष कानूनों को वापस ले अन्यथा किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा इसके अलावा धरने में पिछले 10 वर्षों से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास का भी मुद्दा प्रमुख रूप से छाया हुआ है कहा कि महज 100 मीटर बाईपास अधूरा है शासन प्रशासन पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है इसका नतीजा है कि बाईपास पूरा बन नहीं पा रहा लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग की गई ताकि लोगों को सड़क पार करने में आसानी हो सके इसके अलावा बिंदकी खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीदी स्मारक के सुंदरीकरण के भी कराने की मांग की गई और कहा गया कि निश्चित रूप से बावन इमली शहीद स्मारक के सुंदरीकरण हो जाने के बाद पर्यटक भारी संख्या में आ सकते हैं इसके अलावा नगर के काशीराम कॉलोनी में पात्रों को आवास आवंटित करने का मुद्दा भी छाया रहा और कहा गया कि पूरे मामले की जांच होना चाहिए जिन अपात्र लोगों को आवास आवंटित हो गए हैं उनका निरस्त किया जाना चाहिए तथा पात्र लोगों को ही आवास आवंटित किए जाए इसके अलावा नगर क्षेत्र के विभिन्न चरणों के भी मर मति करण की मांग की गई और कहा कि क्षेत्र में तमाम सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर पड़ी है वाहन तो दूर पैदल चलना भी कठिन है इस बात पर भी धरने में नाराजगी जताई गई कि अभी तक कोई बड़ा अधिकारी धरना स्थल पर उनकी समस्या सुनने नहीं आया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुड़ के तहसील उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि मंगलवार को तहसील परिसर में महापंचायत होगी तथा बिन कि कस्बे के प्रमुख मार्गों में किसानों की एक बड़ी रैली भी निकाली जाएगी धरना स्थल पर सोमवार को ममता देवी शुभम रोशन वर्मा पंकज रामू सत्यनारायण राजू के अलावा किसान नेता रामनरेश सिंह गुलाब सिंह राजू सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे