शौच क्रिया के लिए जा रहे मासूम की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत
फतेहपुर।थाना ललौली के अन्तर्गत ब्राह्मणपुर के पास ललौली बस स्टैंड के पास दिन मंगलवार को दीपू पुत्र सुखराम प्रजापति (उम्र)10 वर्ष अपनी बहन प्रीति (उम्र)3 वर्ष के साथ शौच क्रिया के लिए जा रहे थे तभी अचानक बंदवा से चिल्ला जाने वाले रास्ते से बंदवा की ओर से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चालक आ रहा था तभी ट्रैक्टर की जोर की टक्कर की वजह से दीपू ट्रैक्टर के नीचे आ गया और बहन प्रीति दूर जा कर गिरी और दीपू ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे मौके पे ही दीपू की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगो में अफरा तफरी मच गई माता (सुनीता देवी)-पिता(सुखराम प्रजापति) का रो रो कर बुरा हाल सुखराम ने बताया कि उसके दो पुत्र राजू, दीपू वा दो पुत्री राधा, रानी जो अभी छोटे हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखा कर मौके में ही ट्रैक्टर को बरामद किया वहीं ट्रैक्टर बृजमोहन निषाद प्रधान अढ़वल का है उनका कहना है कि गलती तो हो गई मै बच्चे को वापस तो नहीं ला सकता लेकिन मुझसे जो हो सकेगा हर प्रकार से पीड़ित की मदत करूंगा वहीं मौके में सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर एक्सीडेंट का जायजा लिया हालांकि पीड़ित पक्ष ने तहरीर भी दी है व पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।