राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर सकती है सात राज्यों के किसान मेले का समापन

 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर सकती है सात राज्यों के किसान मेले का समापन 



बाँदा संवाददाता।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर सकती है किसान  मेले का समापन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से उत्तर भारत क्षेत्र हेतु क्षेत्रीय किसान मेला 2021 का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा द्वारा 20 से 22 फरवरी तक प्रस्तावित है। इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है वही प्रदेश की राज्यपाल इस मेले का समापन कर सकती हैं।

मेले के आयोजन सचिव डॉ. नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के समापन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की उपस्थिति संभावित है इस मेले में राष्ट्रीय महत्व के कृषि तकनीकी सत्रों के अलावा विभिन्न कृषि प्रतियोगिताओं व एक वृहद कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ