पिछले साल के मुकाबले इस बार विवाह के शुभ मुहूर्त है ज्यादा

 पिछले साल के मुकाबले इस बार विवाह के शुभ मुहूर्त है ज्यादा



न्यूज़।वर्ष 2021 में 16 फरवरी को बसंत पंचमी से सहालग प्रारंभ हो जाएंगे। पिछले साल के मुकाबले इस बार विवाह के शुभ मुहूर्त ज्यादा है। पांच अनबूझे मुहूर्तों के साथ मुंडन संस्कार, नए मकान का गृह प्रवेश, नींव पूजन, नया रोजगार भी प्रारंभ किया जा सकता है। गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल 2020 से लेकर 11 दिसंबर 2020 तक कुल 35 विवाह मुहूर्त थे। इस बार वर्ष 2021 में कुल 55 विवाह मुहूर्त है। 5 मुहूर्तों में 16 फरवरी बसंत पंचमी, 15 मार्च फुलेरा दौज, 14 मई अक्षय तृतीया, 18 जुलाई भडुली नवमी व 14 नवंबर को देवउठान एकादशी शामिल है। इस दिन बिना पूछे विवाह संपन्न कराए जा सकते हैं। वहीं अप्रैल में 25,26,27, 28 व 30 अप्रैल। मई में 02, 04, 07, 08, 09,13, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30 व 31 मई। जून में0 06, 17, 18, 19, 29, 21, 22, 24, 26, 28 व जून।जुलाई में 01, 02, 03, 07, 15, व 18 जुलाई। नवंबर में 16, 20, 21, 28, 29 व 30 नवंबर। दिसंबर में 01, 02, 07, 08, 09, 11, 12, 13 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त है। इस वर्ष विवाह के शुभ मुहूर्तों की कोई कमी नहीं है उन्होंने बताया कि यह शुभ मुहूर्त निर्णय सागर चंडू और ब्रजभूमि पंचांग से निकाले गए हैं।

टिप्पणियाँ