ओवरलोड के चलते ट्रक पलटा बाबूलाल चौराहे के पास ओवर ब्रिज के ऊपर
बाँदा फिर एक बार बहुत बड़ा हादसा होने से टला बांदा नगर कोतवाली अंतर्गत बाबूलाल चौराहे के पास ओवरब्रिज में ओवरलोड ट्रक पलट गया यह घटना रात 9:00 बजे की है इसमें बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था और नशे के कारण ओवरलोड ट्रक संभाल नहीं पाया और पलट गया ट्रक पलट कर के डिवाइडर में फस गया अगर कहीं डिवाइडर से नीचे ट्रक जाता तो नीचे गिरता तो पता नहीं कितने लोगों की जाने जाती लेकिन गलीमत है कि कोई इस हादसे में हताहत नहीं है वहीं पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर के हालात को संभाल लिया जिससे जाम नहीं लगने पाया लेकिन फिर भी यह ओवरलोड ट्रकों के चलते कितने हादसे होते हैं इन ओवरलोड ट्रकों के मालिकों के खिलाफ प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए आए दिन इन हादसों की वजह से तमाम मासूमों की जाने चली जाती हैं ट्रक का चालक व क्लीनर भी बच गए है
तू ही आपको बता दें की ट्रक चालक नशे में धुत था और ब्रिज के ऊपर मोड़ पर ओवरलोड ट्रक संभाल नहीं पाया और पलट गया