पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव, यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

 पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव, यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट



न्यूज़।भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इस कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन के मुकाबले रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाके उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू कश्‍मीर समेत के कई इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की चेतावनी है। इन राज्‍यों में हल्‍की बारिश होने के भी आसार भी हैं।

मौसम विभाग के मताबिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है।तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अगले 2-3 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

टिप्पणियाँ