सौंदर्यीकरण के लिये पटेल नगर चौराहे की हुयी नाप
सरदार पटेल फाउडेशन के पदाधिकारियो के साथ राजस्व व पालिका टीम रही मौजूद।
फतेहपुर ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के प्रयास के उपरांत अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थित पटेल नगर चैराहा के सौंदर्यीकरण एवं खाली भूमि पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से उपवन पार्क के स्थापना के संदर्भ में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरा सिंह एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, के संयुक्त आदेशों के अनुपालन में आज राजस्व विभाग लेखपाल ओमप्रकाश विश्वकर्मा एवं नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद अवर अभियंता अमित जायसवाल एवं ग्राम समाज के बाबू एवं राजू पांडे, सभासद विनय कुमार तिवारी, रामसिंह पटेल तथा फाउंडेशन के जनसेवक राजेश सिंह प्रमुख महासचिव आचार्य कमलेश योगी के संयुक्त रूप से पटेल नगर चैराहे में निर्माण संबंधी भौतिक स्थलीय मापन करते हुए। सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई साथ ही विभिन्न तकनीक एवं अन्य समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श कर निवारण के लिए विशेष रूप से सभी से संपर्क एवं संवाद बनाते हुए जनपद में ऐतिहासिक एवं विशिष्ट चैराहे के रूप में स्थापित करने के लिए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना संयुक्त समिति ने की। इसके साथ ही अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों को सम्मान दिलाने के लिए इनके कृतित्व व्यक्तित्व सिद्धांत एवं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अन्य स्थानों पर इसी तरह से कार्य करेगा। इस मौके पर फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी जनसेवक राजेश सिंह, महासचिव आचार्य कमलेश योगी, अजीत पटेल बाबा रामसनेही, कौशल कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार पटेल, अमोल सचान, संतराम फौजी, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।