इंडियन शोषित हमारा आम दल की राजा मंडी में हुई बैठक



   इंडियन शोषित हमारा आम दल  की राजा मंडी में हुई बैठक


एंकर-जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी राजा पुर  मंडी में  निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय डॉक्टर संजय निषाद संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे जो निषाद पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष है बैठक में निघासन पलिया भीरा से काफी संख्या में लोग बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे बैठक के मुख्य आयोजक ग्राम महा सचिव भगत उर्फ रमाकांत निसाद रहे जिन्होंने बैठक में इक्यावन सौ रुपये का सहयोग अनुदान दिया संजय निषाद ने बताया कि कांग्रेस हो या बसपा या  भाजपा किसी भी सरकार ने हम निसाद लोगो का ध्यान नही दिया ना ही हमारे निसाद समाज को सरकारी सर्विस मिली  निसाद लोगो का शोषण किया गया

अब जरूरत है हमको अपनी निषाद पार्टी बनाने की और निषाद बिरादरी के सभी लोगों को एकत्रित होने की सभी निषाद बिरादरी के लोग एकत्रित हो जाएंगे तो 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हमारा निषाद होगा 

पार्टी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसी भी जात बिरादरी धर्म का किला धरती पर मौजूद नहीं है सिर्फ और सिर्फ हमारी निषाद बिरादरी का किला धरती पर मौजूद है और यह भी बताया कि 74 सालों से जो समाज हमको लूटता चला आया है उस समाज को खत्म कर देना है निषाद समाज को आगे बढ़ाना है जिले पर राज्य पर कब्जा करना है

टिप्पणियाँ