केंद्र सरकार किसान आंदोलन फेल करने की कर रही साजिश--- विवेक मिश्र कांग्रेसी नेता
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
केंद्र सरकार कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन को फेल करने की साजिश कर रही है यह आरोप कांग्रेश के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने नगर के ललौली चौराहे के समीप स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा
उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान काले कृषि कानून का विरोध कर रहा है दिल्ली में आंदोलन के साथ पूरे देश में जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार तथा अहंकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आंदोलन को साजिश के तहत तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी हर हाल में केंद्र सरकार को किसान विरोधी कृष कानून वापस लेना होगा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट में जनता को कोई लाभ नहीं है अधिकतर वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की गई है और निश्चित रूप से जनता के ऊपर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है जिसके चलते लोग परेशान हैं यह बजट जनता को कोई राहत प्रदान करने वाला नहीं है ऐसी थी आने वाले समय में केंद्र व राज्य सरकार दोनों सत्ता से दूर होंगी जनता में दोनों सरकारों के विरोध माहौल बना हुआ है इस मौके पर कांग्रेसी नेता तथा नगर पालिका परिषद के सभासद शोएब भी मौजूद रहे।