विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

 विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री


के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न


फतेहपुर 08 फरवरी 2021

मा० मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की 37 बिन्दुओं की जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता

में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें लघु सिंचाई, सिंचाई, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, कृषि, निराश्रित गौवंश,

चिकित्सा, गोल्डन कार्ड, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, शिक्षा विभाग कायाकल्प योजना, ग्रामीण पेय जल योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास

योजना ग्रामीण/शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, मनरेगा, नमामि गंगे, खाद्या सुरक्षा, कृषि सिंचाई, पेंशन, छात्रवृत्ति,

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, गन्ना भुगतान, कौशल विकास, श्रम योगी मानधन योजना, रोजगार सृजन, सूक्ष्म लघु

एवं माध्यम, मत्स्य, ऑपरेशन कायाकल्प, अमृत योजना, पेय जल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की बिन्दुवार

समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देश दिये कि जिन मदों में धनराशि

उपलब्ध हो गयी है तत्काल कार्य प्रारम्भ कराये। अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि 83 माइनर 15 रजबहा

में टेल तक पानी पहुंचाया जाय। ग्राम पंचायवार सरकारी विद्यालयों, अस्पतालों, कार्यालयों के जो विद्युत बिल बकाये है

विभागाध्यक्ष विद्युत विभाग से सम्पर्क करके बिलों का भुगतान करें। विद्युत से सम्बन्धित ब्यौरा की सूची एवं पूरी

जानकारी के साथ अगली बैठक में उपस्थित रहें। अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि 33 सड़कों के

सापेक्ष 30 सड़को का कार्य पूर्ण हो गया है शेष सड़को का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें । दांदों घाट पर यमुना सेतु

में चल रहा कार्य को समय सीमा जून-2021 तक एवं पीडब्लूडी द्वारा खागा नौबस्ता घाट पर गंगा में बनाये जा रहे

सेतु को दिसम्बर-2021 तक निर्धारित अवधि में मानक के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री किसान

सम्मान निधि योजना में जिन किसानों के डाटा में त्रुटि है ठीक कराकर लाभ दिया जाय। उन्होने कहा कि 05 एचपी,

03 एचपी एवं 02 एचपी सोलर पम्प की मासिक प्रगति निरंतर करने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिये। उन्होने मुख्य

पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये निमार्णाधीन गौशालाओं में तेजी लाकर पूर्ण कराये और गौशालाओं को संचालित

करे ताकि रैकिंग में सुधार हो सकें। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत ब्लाकवार व्यय की धनराशि की सूची मदवार

उपलब्ध कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों को दिये। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत

योजना(गोल्डेन कार्ड) में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। 282 के सापेक्ष 250 हेल्थ वेलनेस सेन्टर कियाशील है

अवशेष में जो कमियां है पूर्ण कराते हुए कियाशील बनाने के निर्देश दिये। दवा की उपलब्धता के लिये डिमांड पत्र

भेजने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना, आशा का भुगतान शत प्रतिशत किया

जाय और हेल्थ वेलनेस सेन्टरों का समिति द्वारा सत्यापन के उपरान्त भुगतान किया जाय और सेन्टरों को हैण्डओवर

किये जाय एवं 105 सेन्टर और बनाये जाने है को मुख्य चिकित्साधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य को सम्पन्न

करायें। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा हसवां, दपसौरा सेन्टर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसे

समय से पूरा कराया जाय। पंचायत राज विभाग के तहत 241 के सापेक्ष 109 पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है

अवशेष 32 में कार्य चल रहा है जिसमें छत पड़ने तक की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिये।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की किस्त से सम्बन्धित रजिस्टर बनाया जाय और इसकी बैठक कराने के निर्देश

पीडी डीआरडीए को दिये। स्वयं सहायता समूह के गठन करके लक्ष्य को बढाया जाय। नमामि गंगे योजना के तहत 29

के 22 में विद्युतीकरण हो गये अवशेष में कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश

दिये कि लम्बित दुकानों को तत्काल अवंटित किया जाय। उन्होने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि

उपजिलाधिकारी बिन्दकी को पट्टा आंवटन हेतु मेरी तरफ से पत्राचार किया जाय। कृषि सिंचाई योजना में 275

हेक्टेयर भूमि का चयन किया जा चुका है धनराशि के सापेक्ष कार्य प्रारम्भ कराया जाय। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

योजनान्तर्गत 254 के सापेक्ष 137 जोड़ो के विवाह सम्पन्न हो चुके है शेष 117 का जल्द चयन करके विवाह की तिथि

निर्धारित करते हुए विवाह सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे ताकि लक्ष्य की पूर्ति हो सकें। पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति

के आनलाइन आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये । आपरेश कायाकल्प के तहत

अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों को निरीक्षण करें। उन्होने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री

श्रम योगी मानधन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जाय । कौशल विकास मिशन के तहत

1066 के सापेक्ष 1004 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है अवशेष का प्रशिक्षण कराया जाय। उन्होने एआर कोअपारेटिव को

निर्देश दिये कि आपके आधीन तीन गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है सत्यापन कराकर हैण्ड ओवर किया जाय।

अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पीडी ए0के0 निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी, ईओ नगर पालिका सदर

मीरा सिंह, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआर को-आपरेटिव, उद्यान

अधिकारी, सहायम निदेशक मत्स्य, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, बीएसए, सीएमएस महिला, पुरुष, अधिशाषी

अभियन्ता जल निगम, विद्युत, सिंचाई, पीडब्लूडी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ