शाह कस्बे में गोपालपुर मोड़ नहर पुलिया के पास पेट्रोल पंप का उद्घाटन

 शाह कस्बे में गोपालपुर मोड़ नहर पुलिया के पास पेट्रोल पंप का उद्घाटन



फतेहपुर।शाह कस्बे में आज गोपालपुर मोड़ नहर पुलिया के पास पेट्रोल पंप का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह उर्फ बाबून सिंह चंदेल और संचालक सूर्यभान पासवान डीलर विमल कुमार के द्वारा किया गया संचालक सूर्यभान पासवान ने बताया कि ग्राम और कस्बे वासियों को हमारे यहां डीजल व पेट्रोल की सुविधा मिलेगी जो कि 24 घंटे डीजल पेट्रोल की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी शुद्धता के माध्यम से 100% डीजल पेट्रोल शुद्ध दिया जाएगा अभी तक गांव के लोगों कस्बे वासियों को शहर जाना पड़ता था उससे हमारे आसपास के लोगों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी उद्घाटन में सम्मिलित रहे लोग/कृष्णपाल कैथल अनंत कुमार दिनेश कुमार संजय इश्तियाक अहमद छोटू फिरोज खान पप्पू पासवान मनीष विपिन कुमार राहुल रामजीत राजा नरसिंह अखिलेश सविता आदि सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठे रहे।

टिप्पणियाँ