यूपीएसएसएससी: होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए कई अभ्यर्थी हुए सेलेक्ट, 16 से होगी काउंसलिंग

 यूपीएसएसएससी: होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए कई अभ्यर्थी हुए सेलेक्ट, 16 से होगी काउंसलिंग



न्यूज़।यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती 2019 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का अभिनय का परीक्षण 16 से 20 मार्च तक होगा। रिक्त 420 पदों पर नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा में यह अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अर्हता अभिलेख परीक्षा संबंधी कार्यवाही लखनऊ में विभूति खंड गोमती नगर स्थित पिकप भवन के तृतीय तल पर होगी। अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई अभ्यर्थी कोविड-19 के कारण निर्धारित तिथि को अभिलेख परीक्षण के लिए उपस्थित नहीं हो पाता है तो उसे लिखित तौर पर आयोग को सूचना देनी होगी। आयोग की अनुमति मिलने पर 20 मार्च को तृतीय पानी में संबंधित अभ्यर्थी का अभिलेख परीक्षण किया जाएगा। अभिलेख परीक्षण का कार्य 16 से 20 मार्च का प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से, द्वितीय पाली में दोपहर 12:00 बजे से व तृतीय पानी में अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा।

टिप्पणियाँ