बीएड 2013 की परीक्षा के परिणाम में आई गड़बड़ियों का होगा निस्तारण
न्यूज़।बीएड 2013 की परीक्षा के परिणाम में आई गड़बड़ियों को दुरुस्त कर समस्या का निस्तारण करने के लिए कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने परीक्षा समिति की बैठक में कुछ फैसले लिए हैं। पूर्व कुलपति के कार्यालय में उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैनिंग कराकर परिणाम तैयार किए गए थे। इनमें 62 उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी मिली, जिनमें ओवरराइटिंग थी। परीक्षा समिति ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय से बाहर के 2 परीक्षकों से इनका मूल्यांकन कराकर उनकी ओर से दिए गए अंकों का औसत विद्यार्थी को दिया जाएगा। 1100 उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी पाई गई,जिन्हें दीमक ने आंशिक नष्ट कर दिया है, इनमें औसत अंक प्रदान किए जाएंगे। परिणाम की पूर्व निस्तारण से पूर्व नोडल केंद्र से इन विद्यार्थियों की उपस्थिति भी तय की जाएगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी ने दी।