वित्तीय वर्ष 2020- 21 में समस्त वर्गों की दशमोत्तर छात्रवृत्ति की गई निर्गत।
फतेहपुर 04 मार्च 2021
जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2020-21 में समस्त वर्गों की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से संबंधित संशोधित समय सारणी निर्गत कर दी गई है । शासनादेशानुसार जनपद के अवशेष संस्थान जिनका पाठ्यक्रम फीस आदि विश्वविद्यालय अथवा एफिलिएटिड एजेंसी द्वारा पूर्व में लॉक नहीं किया गया था, उनमें संचालित पाठ्यक्रम फीस आदि को दिनांक 05 मार्च 2021 से 10 मार्च 2021 तक लाख कराया जा सकता है । कक्षा 11 व 12 एवं उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के अवशेष आवेदन पत्र जिनको संस्था के स्तर से अभी तक अग्रसारित नहीं किया गया है उन छात्रों के आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा दिनांक 04 मार्च 2021 से 08 मार्च 2021 तक प्राप्त कर मिलान कर अग्रसारित किया जा सकेगा । संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था की लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा छात्र द्वारा आवेदन पत्र की त्रुटियों को दिनांक 13 मार्च 2001 से 15 मार्च 2001 तक सबमिट किया जा सकेगा । संदेहास्पद श्रेणी के छात्रों द्वारा सही किए गए आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा दिनांक 14 मार्च 2001 से 17 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर अग्रसारित किया जा सकेगा ।