त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में कैम्प कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों,तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि क्षेत्राधिकारियों, एसओ के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के ग्रामो का निरीक्षण कर बैठक कर ले । उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील को चिन्हित करें उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम्युनिकेशन प्लान बना ले । मतदाता सूचियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों को शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था का विशेष ध्यान दे ।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/ मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिला अधिकारी  लालता प्रसाद शाक्य, उपजिलाधिकारी सदर  प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती प्रियंका, उपजिलाधिकारी खागा प्रहलाद, अपर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार, अपर उप जिलाधिकारी  विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार सदर, बिन्दकी, खागा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ