22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की
कानपुर देहात।थाना क्षेत्र के गुर्दही गांव निवासी 20 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुरदही गांव निवासी मदन मोहन शुक्ला ने बताया कि वह सिकंदरा झींझक मार्ग पर शुक्ला बस सर्विस में चालक है। उसके 22 वर्षीय पुत्र मोहित शुक्ला ने देर रात मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। वही सुबह युवक का मृत शव थाना क्षेत्र के जटियापुर पावर हाउस के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दी गई। इकलौते पुत्र की हुई असमय मौत से मां संतोषी देवी सहित तीनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते हैं मृतक डीसीएम चालक था। थाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।