60 से 45 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर संपन्न हुई समीक्षा बैठक
फतेहपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 02 मार्च को अपर मुख्य सचिव द्वारा कोविड-19 टीकाकरण(60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 60 वर्ष तक के रुग्णयुक्त व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में कई गई समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दिए गए कि जिन प्राइवेट चिकित्सालयों में लाभार्थी को कोविड-19 टीका का प्रथम डोज दिया गया था, उन चिकित्सालय के समस्त लाभार्थियों को द्वितीय डोज सरकारी चिकित्सालय में निशुल्क लगाई जाएगी तथा सप्ताह में इनके द्वारा टीकाकरण कार्य चार दिवसों में किया जाएगा ।
कोविड-19 टीकाकरण चिकित्सालय बेस्ड होगा, जिसमें ब्लॉक/सा0/प्रा0/नवीन/अति0/प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन कोविड-19 टीकाकरण सोमवार, बृहस्पतिवार, एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
जनपद का लक्ष्य शासन द्वारा 56473 निर्धारित किया गया है, जिसको एक दिन में 100 लाभार्थी से लेकर अधिकतम 140 लाभार्थी तक प्रतिरक्षित किया जाएगा ।
जिला चिकित्सालय महिला, पुरुष एवं जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित आयुष विंग में सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जाएगा ।
नगरीय क्षेत्रों में 60 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण हेतु अपना प्री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर https://selffregistration.cowin.gov.in/पर किया जाएगा एवं शेष 40 प्रतिशत लाभार्थियों को वॉकिंग च
स्लॉट (टीकाकरण स्थल पर )पर रजिस्ट्रेशन कर, उनको प्रतिरक्षित किया जाएगा ।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण हेतु अपना प्री- रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर https://selfregistration.cowin.gov.in/पर किया जाएगा एवं शेष 50 प्रतिशत लाभार्थियों को वॉकिंग स्लॉट (टीकाकरण स्थल पर) पर रजिस्ट्रेशन कर उनको प्रतिलक्षित किया जाएगा ।
लाभार्थी टीकाकरण हेतु अपना प्री- रजिस्ट्रेशन प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक पोर्टल पर कर सकते हैं । प्री- रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक किया जाएगा । 11:00 बजे के पश्चात अन्य सभी लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण कराया जाएगा ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 08 मार्च 2021 को मनाया जाएगा, जिसमें तीन सत्र स्थलों (जिला महिला चिकित्सालय ,आयुष विंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव) में समस्त स्वास्थ्य कर्मी महिलाएं ही होंगी।
पीएमजेवाई से आच्छादित प्राइवेट नर्सिंग होम को 100 डोज से कम वैक्सीन नहीं दी जाए । टीकाकरण हेतु प्राइवेट नर्सिंग होम के नोडल पीएमजेवाई कार्यक्रम के नोडल होंगे । उक्त दी जाने वाली वैक्सीन का भुगतान सरकारी खाता संख्या "NATIONAL HEALTH AUTHORITY COVID VACCINATION" STATE BANK OF INDIA MAIN BRANCH NEW DELHI ACCOUNT NO. 40038441558 IFSC CODE- SBIN0000691 में किया जाएगा । किसी भी चिकित्सालय के द्वारा खुदरा मांग पर विचार नहीं किया जाएगा ।
टीकाकरण के पश्चात प्रत्येक लाभार्थी को दो पेरासिटामोल की टेबलेट देना अनिवार्य है ।
लाभार्थी अपनी उम्र प्रमाणन हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, डीएल एवं बीमार लाभार्थी उक्त आईडी के साथ-साथ अपनी बीमारी का पर्चा भी साथ लेकर आएंगे ।