उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत किया गया जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत किया गया जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन



फतेहपुर।तहसील बिंदकी के सभागार में श्रीमती अनीता सचान सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन संपन्न हुआ। जन सुनवाई के दौरान 12 महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिनका त्वरित निपटारा संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया । जनसुनवाई में उपस्थित उपजिलाधिकारी बिन्दकी को तहसील स्तर में महिलाओं की वरासत संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देशित किया गया यदि कोई महिला वरासत संबंधी प्रार्थना पत्र कार्यालय को प्रस्तुत करती है तो उसका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर किया जाए तथा सुनवाई में उपस्थित क्षेत्राधिकारी बिंदकी को भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई महिला अपनी समस्या लेकर थाने/ चौकी आती है तो उसकी समस्या को सुनने के उपरांत तत्काल महिला के प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाए एवं तहसील के अंतर्गत बालिका इंटर कॉलेज के आस पास कोई भी अराजक तत्त्व न आने पाए इसके लिए स्थानों में अलग से महिला टीम गठित की जाए । उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण स्तर  के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जाय। सदस्या ने जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक के उपरांत ग्राम पंचायत पहरवापुर के प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया  जहाँ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई । तदोपरांत शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत पहरवापुर का स्थलीय भ्रमण किया गया एवं महिलाओं की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई ।

जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में उपजिलाधिकारी बिन्दकी, क्षेत्राधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ