न्याय पंचायत औंग मे संकुल मीटिंग प्राथमिक विद्यालय बीखमपुर मे सम्पन्न

 न्याय पंचायत औंग मे संकुल मीटिंग प्राथमिक विद्यालय बीखमपुर मे सम्पन्न


बिंदकी फतेहपुर,

फतेहपुर प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची , प्रेरणा तालिका पर बातचीत किया गया। मॉड्यूल-वितरण की स्थिति व अध्ययन पर बातचीत।

 कायाकल्प के 14 बिंदुओं पर चर्चा की गयी । निष्ठा प्रशिक्षण* के बारे में चर्चा।E-पाठशाला* की पहुँच के बारे में जाना गया व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से हमारी पहुँच बच्चों तक अधिक से अधिक हो ।दीक्षा ऐप व  रीड एलॉंग ऐप पर चर्चा की गयी माँ सरस्वती  का पुष्प माल्याणपण  व वंदन करते हुए मीटिंग की शुरूआत की गई।मिशन प्रेरणा पर चर्चा किया गया। सहज पुस्तिकाओं व आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका वितरण पर चर्चा।आकलन प्रपत्र कब , क्यों और कैसे बनाया जायेगा इस पर बातचीत विंदुवार हुई।शिक्षण योजना के बिन्दु व क्यों आवश्यक है।प्रिंट समृद्ध कक्षा -कक्ष व बैठक व्यवस्था,विद्यालय में बच्चों के आने के पूर्व क्या क्या सावधानी रखनी है।चौपाल में उपस्थित अविभाकों बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने में अविभावकों का क्या रोल होना चाहिए ? इस विस्तृत चर्चा  की गई। व समस्त अविभावकों ने यह प्रण किए कि बच्चों को आज से ही पढ़ने पर ध्यान दिया जाएगा|ए आर पी डॉ0 सुनील तिवारी ने प्रेरणा ज्ञानोतस्व पर प्रकाश डाला | प्रधानाध्यापक अंजू मिश्रा द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी का सम्मान किया गया, विश्व ज्योति ने ध्यानाकर्षण पर प्रकाश डाला | बालिका शिक्षा पर एस एम सी अध्यक्ष ने बेहतरीन प्रस्तुति दी |मृत्युजय अवस्थी ने गणित पढ़ाने नवाचार बताये |कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल लीना साहू ने किया |कार्यक्रम मे नोडल शिक्षक संकुल सुषमा मिश्रा,अंजू मिश्रा  जनार्दन, त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, मृत्युजय अवस्थी, विश्व ज्योति, श्रुति कीर्ति, नीरजा, प्रीती, रंजना, गायत्री, अनुपम, संध्या, सरस्वती आदि मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ