दो अलग-अलग स्थानों में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई खाक

 दो अलग-अलग स्थानों में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई खाक


----- पड़ोस के ही लोगों द्वारा आग लगाने का आरोप पुलिस को दी गई जानकारी

बिंदकी फतेहपुर दो अलग-अलग स्थानों में रात में आग लग गई जिसके चलते हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई एक घर में आग लगी जिसमें घर गृहस्ती तथा कपड़े समेत हजारों की संपत जल गई वह दूसरे स्थान पर अगल-बगल रखी किराना की दुकान की दो गुमटियों में आग लग गई

        जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड बनारसी धाम के समीप दूजा का पुरवा में रात को सिया कली देवी पत्नी बल्लू प्रसाद के घर में आग लग गई जिसके चलते गृहस्ती का सामान तथा कपड़े सहित हजारों की संपत्ति जल गयी इतना ही नहीं एक मोबाइल भी चोरी हो गया आग की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सिया कली देवी ने पड़ोसियों को बुलाकर आग को बुझाया उसने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है और एक मोहल्ले के ही युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी ओर नगर के मोहल्ला जहान पुर में रेखा देवी पत्नी राम किशोर के परचून की अगल-बगल रखी दो गुमटीओ में रात को आग लग गई जिसमें हजारों का सामान जलकर खाक हो गया इस मामले में भी रेखा देवी ने पड़ोस के ही एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया और कहा उससे एक दिन पहले कहासुनी हुई थी इसी के चलते उसने आग लगाई है उसने भी इस मामले में सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

टिप्पणियाँ