खरपतवार में लगी आग दमकल कर्मियों ने पाया काबू

 खरपतवार में लगी आग दमकल कर्मियों ने पाया काबू



बन्द फैक्ट्री में खरपतवार में आग लगने से बड़ा हादसा टला

फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी हाईवे स्थित बन्द पड़ी फैक्ट्री में अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया श्री लक्ष्मी कॉटसिन के सेकेंड युनिट  रेवाड़ी में बहुत समय से बंद होने के कारण सरपत,कुश आदि बड़े खरपतवार हो गये थे। जिससे सुरक्षा कर्मियों को असुविधा थी।
खरपतवार साफ करने के उद्देश्य से लगाई गई आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी तभी सुरक्षाकर्मियों ने फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलवा आग पर काबू पाने का प्रयास किया थानाध्यक्ष कल्याणपुर केशव वर्मा ने बताया आग बड़ी थी फतेहपुर से भी दो वाहन अग्निशमन बुलाए गए थे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है किसी तरह का कोई नुकसान फैक्ट्री में नहीं हुआ है। 
टिप्पणियाँ