एनएसएस शिविर के पांचवें दिन छात्र छात्राओं ने दौड़ कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में लिया भाग

 एनएसएस शिविर के पांचवें दिन छात्र छात्राओं ने दौड़ कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में लिया भाग



---- डाइटिशियन ने छात्र छात्राओं को दी भोजन संबंधी जानकारी


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन एनएसएस के छात्र छात्राओं ने दौड़ कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेकर दमखम दिखाया। वही डाइटिशियन ने एनएसएस के छात्र छात्राओं को भोजन तथा कुपोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी

     शुक्रवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन एनएसएस के छात्र छात्राओं ने दौड़ कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया बालिकाओं में 100 मीटर की लंबी दौड़ में अंजली देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं गोल्डी देवी दूसरे तथा श्रद्धा देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया वह बालिकाओं में 100 मीटर की दौड़ में हिमांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया सौरभ सोनकर दूसरे स्थान पर रहे तथा हर्ष राय ने तीसरा स्थान हासिल किया वही खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया मौजूद एनएसएस के अन्य छात्र छात्राओं ने खेलकूद के दौरान ताली बजा बजाकर खिलाड़ियों को जम कर प्रोत्साहित किया। एनएसएस शिविर में पहुंची डाइटिशियन प्रीति पटेल ने एनएसएस के छात्र छात्राओं को भोजन संबंधी जानकारी दी और बताया कि सुबह नाश्ते में क्या-क्या लेना चाहिए उसकी कैलोरी में क्षमता कितनी होनी चाहिए वहीं दोपहर तथा शाम के भोजन के बारे में जानकारी देने के अलावा बच्चों के कुपोषण संबंधी भी जानकारी दी और कहा कि बच्चों को पर्याप्त आर मिलना चाहिए जिससे वह कुपोषण का शिकार ना होने पाए इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र