आईजी के सतनारायण द्वारा शहर कोतवाली बाँदा का किया गया वार्षिक निरीक्षण व पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहने के दिए निर्देश
बाँदा संवाददाता।शहर कोतवाली बाँदा का आईजीचित्रकूट धाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण
द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण वहीं लांबित विवेचना माल खाने के साथ मेस का किया निरीक्षण जनपद मे आए आधुनिक हथियारो के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने के आईजी के. सत्यनारायण ने दिए निर्देश आपको बता दें कि बाँदा पंचायत के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े करने के दिए आदेश आई जी के. सत्यनारायण चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र के द्वारा शहर कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया गया है वहीं आई जी के द्वारा निर्देश दिए गए कि पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा पुलिस सतर्क रहें। गुंडा एक्ट व आपत्तिजनक लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करके जेल भेजें वहीं।के. सत्यनारायण के द्वारा शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें इस मौके पर आईजी के. सत्यनारायण व बांदा पुलिस अधीक्षक के साथ सम्बंधित अधिकारी सहित शहर कोतवाली प्रभारी अपनी पूरी टीम सहित रहे मौजूद।