एनएसएस की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा करो योग रहो निरोग पर दिया बल
----- खिदिरपुर गांव में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज का एनएसएस शिविर का तीसरा दिन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं ने शिविर के तीसरे दिन बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया वहीं करो योग रहो निरोग का नारा देकर योग सीखा और किया
बुधवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुंचे अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बल दिया नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह दिखाया कि बेटा बेटी एक समान है इसलिए बेटियों को बचाने की जरूरत है उन्हें पढ़ लिख कर बड़ा करने तथा अधिकारी बनाने का भी काम होना चाहिए समाज में बिना बेटियों बिना महिलाओं के समाज का अस्तित्व पूरी तरह से बेकार साबित होता है इसलिए बेटियों को पूरी तरह से सम्मान देना चाहिए वही एनएसएस शिविर में करो योग रहो निरोग के तहत एनएसएस की छात्राओं ने योग के प्रशिक्षकों के माध्यम से योग सीखा योग किया इस मौके पर महिला योग प्रशिक्षकों ने छात्र छात्राओं को योग के फायदे बताएं और बताया कि योग करने से आयु बढ़ती है व्यक्ति स्वस्थ रहता है और सख्त शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह डॉक्टर निशांत कुमार श्रीवास्तव उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला प्रवक्ता सूरज तिवारी प्रवक्ता मुक्ता शर्मा के अलावा सोनम सिंह अर्चना दीक्षित हिमांशी दीक्षित श्रद्धा देवी बबलू अनिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।